अमित शाह ने कर दिया ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे अहम खुलासा, कल बहस के दौरान किया था बड़ा दावा

Wait 5 sec.

नई दिल्ली. ऑपरेशन महादेव पर चर्चा के दौरान सोमवार को अमित शाह ने कहा था कि वह कल यानी मंगलवार को बड़ा खुलासा करेंगे. मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दूसरे दिन बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मार गिराया है. उन्होंने कहा कि सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था. अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था. बैसरन घाटी में हमारे नागरिकों की हत्या करने वाले तीनों आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है.