ये है दुनिया की 5 सबसे महंगी चाय, इतने में आप खरीद सकते है लग्जरी गाड़ी और बंगला

Wait 5 sec.

भारत में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं  बल्कि एक पारंपरिक प्रतीक है. सुबह की चुस्की हो या मेहमानों की खातिरदारी, चाय हर घर की शान है. हर किसी को अलग अलग ब्रांड की चाय पसंद है. सुबह की शुरुआत हो या शाम की थकान एक कप चाय की चुस्की हर किसी को बड़ी राहत देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसी चाय भी हैं. जिनकी कीमत इतनी है कि आप एक लग्जरी गाड़ी या फ्लैट खरीद सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे दुनिया की 5 सबसे महंगी चाय के बारे में, जिनके दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.दा-होंग-पाओ-टी पहले नंबर पर है दा-होंग-पाओ-टी (Da-Hong Pao Tea) जो चीन के फुजियान प्रांत के वूई पहाड़ों में उगाई जाती है. इसे पीना किसी आम इंसान के बस के बस की बात नहीं वजह है इसकी कीमत. इसकी कीमत की बात करें तो ये लगभग 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम. जी हां, इतने में आप कोई लग्जरी फ्लैट या गाड़ी तक खरीद सकते हैं. इस चाय की खासियत की बात करें इसमें कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने के गुण हैं जिसकी वजह से ये सबसे महंगी बिकती है.पांडा डंग टी दूसरे नंबर पर है पांडा डंग टी(Panda Dung Tea) भी चीन में पाई जाती है. क्योंकि इस चाय को पांडा के गोबर से बनी खाद से उगाया जाता है इसलिए इसका नाम ऐसा पड़ा है. इसकी कीमत है लगभग 57 लाख रुपये प्रति किलोग्राम. इस चाय में हाई एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ कई बेनिफिट्स हैं जिसके चलते ये इतनी महंगी बिकती है. 3. यलो गोल्ड बड्स टी तीसरे नंबर पर है सिंगापुर की यलो गोल्ड बड्स टी(Yellow Gold Buds Tea). इसकी पत्तियों पर 24 कैरेट गोल्ड फेल्क्स का छिड़काव किया जाता है और साल में सिर्फ एक बार ही इसे तोड़ा जाता है. इतना ही नहीं इसे काटने के लिए सोने की कैंची का इस्तेमाल होता है. इसकी कीमत की बात करें तो ये है 6 लाख रुपये. तैगुआनइन टी चौथे नंबर पर आती है तैगुआनइन टी(Tieguanyin Tea). जिसका नाम बौद्ध गुरु तैगुआनइन के नाम पर रखा गया है. ये भी चीन से आती है. इसकी कीमत है करीब 2.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम. ये चाय ब्लैक और ग्रीन टी के मिश्रण से बनती है.पीजी टिप्स डायमंड टी बैग पांचवें नंबर पर है ब्रिटिश कंपनी पीजी टिप्स का डायमंड टी बैग(PG Tips Diamond Tea Bag). इसे खास तौर पर कंपनी के 75वें जन्मदिन पर बनाया गया था. इस टी बैग में 280 हीरे जड़े होते हैं और इसे बनाने में 3 महीने लगते हैं. इसकी कीमत है 9 लाख रुपये प्रति किलोग्राम.इसे भी पढ़ें- International Tiger Day: टाइगर को बचाने की बात होती है, लेकिन शेर को नहीं? आखिर ऐसा क्यों