बाबाधाम से लौट रहे कांवरियों पर हमला, इस ट्रेन में हुई मारपीट, एक नामजद पर FIR

Wait 5 sec.

Motihari News: आवेदन के अनुसार, वे अपने अन्य कांवरियों के साथ हावड़ा-सुगौली-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस से घर के लिए वापस एसी बोगी में आ रहे थे, जब ट्रेन किउल पहुंची तो कुछ युवक उनकी सीट पर जोर जबरदस्ती कर बैठ गए. बैठने को लेकर बकझक हुई थी.