करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर 12 जून को इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. संजय की अचानक मौत ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया था. संजय को गए अभी एक महीना ही हुआ है और उनकी फैमिली के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया था. फैमिली में 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो रहा है. इसी बीच प्रिया सचदेव ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपना बायो भी चेंज कर लिया है.प्रिया सचदेव का पहले इंस्टाग्राम नेम प्रिया सचदेव कपूर था लेकिन पति संजय कपूर के निधन के कुछ हफ्तों बाद बदल लिया है. उन्होंने अपना नाम बदलकर प्रिया संजय कपूर कर दिया है. संजय कपूर का निधन पोलो खेलते हुए हार्ट अटैक से हुआ था. उन्होंने मधुमक्खी निगल ली थी.प्रिया ने बदला अपना बायोप्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम तो बदला ही है साथ ही बायो में भी कई बदलाव किए हैं. उन्होंने अपनी बायो में लिखा- 'मां, एंट्रेप्नियोर, इंवेस्टर, सोना कॉमस्टार की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ऑरियस इन्वेस्टमेंट की डायरेक्टर, @sunjaykapur के विज़न को आगे बढ़ाते हुए.'ये है मामलाटाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सोना कॉमस्टार एनुअल जनरल मीटिंग से पहले संजय कपूर की मां रानी कपूर ने दावा किया कि वो सोना ग्रुप में मैजोरिटी स्टेक होल्ड करती हैं और वो असल हकदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग परिवार की विरासत हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये साफ किया कि उन्होंने सोना ग्रुप के रिप्रजेंटेटिव के रूप में किसी को नियुक्त नहीं किया है. इतना ही नहीं रानी कपूर ने ये दावा भी किया है कि उनके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें फाइनेंशियली परेशानी झेलनी पड़ रही है.रिपोर्ट्स की माने तो करिश्मा कपूर भी अपना हिस्सा मांग रही हैं लेकिन उनके रिप्रजेंटेटिव ने अभी तक कोई भी कंफर्मेशन नहीं दिया है.ये भी पढ़ें: जब सलमान खान ने अशोक सराफ की गर्दन पर रख दिया था असली चाकू, कट सकती थी नस, अभिनेता बोले- 'मैं कभी नहीं भूलूंगा...'