Nag Panchami: वायरल वीडियो में एक शख्स अजगर के साथ लेटा है, लेकिन अजगर का मुंह उसने अपनी लुंगी या लपेटे हुए कपड़ के अंदर ही रखा हुआ है. उसके सिर पर भी एक सांप लिपटा हुआ है. लोगों को लग रहा है कि अजगर शख्स को निगलने ही वाला है.