'सिर्फ भारत के रूसी तेल खरीदने से ही नहीं चिढ़ा है अमेरिका, हैं और भी कई कारण...', बोले मार्को रूबियो

Wait 5 sec.

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर साइन न हो पाने की एक बड़ी वजह यह भी है कि भारत अपने कृषि और डेयरी सेक्टर को विदेशी दखल से बचाए रखना चाहता है. दूसरी ओर, अमेरिका चाहता है कि उसे भारत के कृषि बाजार में ज्यादा पहुंच मिले, विशेषकर जेनेटिकली मॉडिफाइड (GM) फसलों, डेयरी उत्पादों, मक्का, सोयाबीन, सेब, बादाम और एथनॉल जैसे प्रोडक्ट्स के लिए. अमेरिका इन क्षेत्रों में टैरिफ कम करने की मांग कर रहा है.