मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल गैस पीड़ित समिति की अनुशंसाओं को लेकर प्रश्न पूछा था। इस दौरान कांग्रेस फूल सिंह बरैसा ने कहा कि मंत्री ने सेना की महिला अधिकारी का अपमान किया है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।