मोहम्मद शमी या जसप्रीत बुमराह, किसकी बीवी ज्यादा पढ़ी-लिखी? जानें दोनों की डिग्री

Wait 5 sec.

भारतीय क्रिकेटरों की लाइफ सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं होती, उनकी पर्सनल लाइफ भी फैंस के लिए किसी चर्चा से कम नहीं. खासकर जब बात उनकी पत्नियों की हो तो लोगों की जिज्ञासा और बढ़ जाती है. आज हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाज – मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की पत्नियों की पढ़ाई-लिखाई की.हसीन जहांमोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां का जन्म और पढ़ाई पश्चिम बंगाल में हुई है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग कटुआ के भारती भवन स्कूल से की. इसके बाद वह कोलकाता के एक कॉलेज से होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करने गईं. पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर के तौर पर भी काम किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात क्रिकेटर मोहम्मद शमी से हुई और 2014 में दोनों ने शादी कर ली.हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और 2018 से दोनों अलग रह रहे हैं. हाल ही में कोर्ट ने मोहम्मद शमी को आदेश दिया है कि वह हसीन जहां और उनकी बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता दें.ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होशसंजना गणेशनअब बात करते हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन की, जो दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, पढ़ाई में भी उतनी ही तेज रही हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पुणे के द बिशप स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल की.इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने एक आईटी कंपनी में भी काम किया, लेकिन फिर मॉडलिंग और मीडिया की ओर रुख किया. वह फेमिना स्टाइल दिवा 2012 और फेमिना मिस इंडिया 2013 में हिस्सा ले चुकी हैं. आज वह एक जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर हैं और कई बार आपने उन्हें टीवी पर क्रिकेट मैच के दौरान एंकरिंग करते हुए देखा होगा. मजेदार बात यह है कि वह खुद अपने पति बुमराह का इंटरव्यू भी ले चुकी हैं. संजना और जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को गोवा में शादी की थी और अब वह एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं.ये भी पढ़ें: ग्रीस में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, अकाउंट में होनी चाहिए इतनी रकम!