वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के पांच शिष्य, जिन्हें ‘पांच पांडव’ कहा जाता है, उनकी भक्ति की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है. कोई आर्मी अफसर था, कोई प्रोफेसर, तो कोई फाइटर. सभी ने सांसारिक जीवन छोड़कर गुरु की परछाई बनकर भक्ति मार्ग चुना.