मुंबई पुलिस से एसीपी पद से रिटायर दया नायक ने अपना आखिरी एनकाउंटर 2004 में मलाड में किया था. 2004 से लेकर 31 जुलाई 2025 तक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की रिवाल्वर खामोश रही है. एक एक शॉट भी फायर नहीं किया गया है. इस रिवॉल्वर को दया नायक बांद्रा स्थित मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर में अपने डेस्क पर बड़े गर्व से रखते हैं.