जलनखोर रिश्तेदारों से भी जहरीला है ये सांप, चू भी नहीं कर पाता शिकार!

Wait 5 sec.

कॉमन क्रैट, भारत का सबसे जहरीला सांप, जिसे साइलेंट किलर कहते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसका दंश बिना दर्द के मौत लाता है. रात में सक्रिय यह सांप घरों में घुसकर सोते हुए लोगों को काटता है. इसका न्यूरोटॉक्सिक जहर सांस रोक देता है.