चित्रकूट के कामदगिरी में भगवान 'कामतानाथ' का पहली बार खुला बैंक खाता, एक लाख रुपये जमा

Wait 5 sec.

प्रशासन ने भगवान कामतानाथ महाराज का खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया में खोला है। प्रशासन ने दान के लिए नई व्यवस्था के तहत प्रभु कामतानाथ महाराज के खाते का स्कैनर भी मंदिर के अंदर लगवाया है। इससे भक्त अपनी भेंट राशि सीधे प्रभु के खाते में डाल सकते हैं।