भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल को अंतिम रूप दे दिया है. यह चुनाव जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफे के कारण आवश्यक हो गया है. आयोग ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य, मनोनीत सदस्य और लोकसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. एक बयान में, चुनाव प्राधिकरण ने कहा कि उसने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है.धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफायह निर्णय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के लगभग दो हफ्ते बाद आया है. 21 जुलाई को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था, 'स्वास्थ्य का ध्यान रखने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.'इस्तीफे के दो दिन बाद शुरू हुई चुनाव प्रक्रियाधनखड़ के इस्तीफे के दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. हालांकि धनखड़ ने पांच साल के कार्यकाल के दो साल के भीतर ही पद छोड़ा, लेकिन उनके उत्तराधिकारी को पूरा पांच वर्षीय कार्यकाल मिलेगा. संविधान के प्रावधानों के अनुसार चुनाव प्रक्रियाभारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत चुनाव आयोग को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनुच्छेद 66(1) के अनुसार, भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज करता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यसभा के मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं.इलेक्टोरल कॉलेज सूची की खरीद भी संभवचुनाव आयोग ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 40 के अनुसार, आयोग को इलेक्टोरल कॉलेज की अद्यतन सूची तैयार करनी होती है, जिसमें सदस्यों के नवीनतम पते भी शामिल होते हैं. यह सूची अब तैयार कर ली गई है और अधिसूचना जारी होने की तिथि से चुनाव आयोग कार्यालय में खरीद के लिए उपलब्ध होगी. कौन होगा नया उपराष्ट्रपति?अब सवाल उठता है कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? इस पर राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं. संभावित नामों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मूकश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का नाम शामिल है. इसके अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम भी चर्चा में है. वर्तमान में हरिवंश ही मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही संभाल रहे हैं.