'महावतार नरसिम्हा' इन 3 मामलों में 'पुष्पा 2' से भी आगे निकली, हिंदी बोलने वालों ने पहुंचाया इस खास मुकाम पर

Wait 5 sec.

'महावतार नरसिम्हा' ऐसी फिल्म बनकर उभरी है जिसकी कमाई की चाल और कमाने के तरीके से लग रहा है कि ये कई खास मामलों में एक दूसरी साउथ फिल्म 'पुष्पा 2' जैसा कारनाम करती दिख रही है.फिल्म ने 'सैयारा' जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर के सामने छोटे बजट में ही शानदार कलेक्शन किया है. कमाल की बात ये है कि फिल्म बनाई तो साउथ में गई है लेकिन इसकी कमाई का एक बड़ा प्रतिशत हिंदी दर्शकों की वजह से आया है, बिल्कुल 'पुष्पा 2' की तरह. तो पहले फिल्म की एक हफ्ते की यानी आज तक की कमाई जानते हैं और फिर जानेंगे कि कैसे ये फिल्म 'पुष्पा 2' जैसी समानताएं रखती है.'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन'महावतार नरसिम्हा' ने सैक्निल्क के मुताबिक, हर रोज कितनी कमाई की है उसे आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि आज की कमाई से जुड़ा डेटा 7:15 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.डेबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)डे 11.75डे 24.6डे 39.5डे 46डे 57.7डे 67.7डे 72.31टोटल39.56फिल्म ने हिंदी में की धाकड़ कमाईसैक्निल्क के मुताबिक, पिछले 6 दिनों में फिल्म ने कन्नड़ में सिर्फ 78 लाख रुपये कमाए, तेलुगु में 9.32 करोड़ और तमिल में 38 लाख और मलयालम में 12 लाख रुपये कमाए. हालांकि, हिंदी में फिल्म ने इतने ही दिनों में 26.65 करोड़ रुपये कमा लिए.'पुष्पा 2' जैसी है 'महावतार नरसिम्हा', इन मामलों में निकली आगेहम फिल्म की कहानी या उसके दूसरे पहलुओं की बात नहीं कर रहे. जाहिर है कि 'महावतार नरसिम्हा' एक लाइव एक्शन एनिमेटेड फिल्म है तो वैसी तुलना हो ही नहीं सकती है. हालांकि, हम तुलना कर रहे हैं उन कुछ पहलुओं की जो 'पुष्पा 2' और 'महावतार नरसिम्हा' को एक जैसा बनाती हैं.1- 'पुष्पा 2' ने इंडिया में 1234.1 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन इसका हिंदी दर्शकों से आया हिस्सा 812.14 करोड़ रुपये रहा. यानी फिल्म ने कुल कमाई का 65 प्रतिशत सिर्फ हिंदी दर्शकों की वजह से कमाया. बिल्कुल ऐसे ही 'महावतार नरसिम्हा' ने साउथ की सभी भाषाओं में मिलाकर टोटल कमाई का सिर्फ 29 प्रतिशत ही निकाला है, जबकि हिंदी से फिल्म की कमाई का हिस्सा 71 प्रतिशत रहा.2- 'पुष्पा 2' का बजट करीब 500 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने साउथ की सभी भाषाओं में कुल मिलाकर सिर्फ 421.96 करोड़ ही कमाए. साफ है कि सिर्फ साउथ भाषाओं के सहार ये फिल्म फ्लॉप हो जाती.बिल्कुल ऐसे ही सिर्फ 15 करोड़ के बजट (कोईमोई के मुताबिक) में बनाई गई 'महावतार नरसिम्हा' ने अभी तक साउथ की सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 10.6 करोड़ रुपये ही कमाए. साफ है कि सिर्फ साउथ की भाषाओं के सहारे बजट भी नहीं निकाल पाती.3- इसके अलावा, जिस तरह से 'पुष्पा 2' ने बजट का 246.82 प्रतिशत निकालकर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बनने का रिकॉर्ड बनाया था.बिल्कुल उसी तरह 'महावतार नरसिम्हा' सिर्फ 7 दिन में ही बजट का 275 प्रतिशत के आसपास निकालकर ब्लॉकबस्टर बनने की ओर बढ़ रही है.जाहिर है कि कुछ मामलों में 'महावतार नरसिम्हा','पुष्पा 2' को मात देती भी दिख रही है.     View this post on Instagram           A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)