हरियाणा में कारोबारी ने की गर्लफ्रेंड की हत्या:होटल में बुलाकर गला घोंटा; बोला- वो मुस्लिम थी, शादी नहीं करना चाहता था, दिल्ली से गिरफ्तार

Wait 5 sec.

हरियाणा के फरीदाबाद में 10 साल से रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पहले लड़की को मिलने के लिए होटल में बुलाया और फिर कमरे में उसे मौत के घाट उतारकर भाग गया। मृतका के परिजनों के अनुसार उनकी बेटी ऑफिस का कहकर निकली थी, शाम को उसका कॉल भी आया था लेकिन उसके कुछ ही देर बाद उसने फोन नहीं उठाया। उधर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। आरोपी का कहना है कि लड़की उसपर जबरन शादी का दबाव बना रही थी इसी बात से परेशान होकर उसे उसकी हत्या करनी पड़ी, आरोपी ने यहां तक कहा कि लड़की मुस्लिम धर्म की थी इसलिए वह इस रिश्ते को शादी में नहीं बदलना चाहता था लेकिन फिर भी बार बार लड़की उसपर दबाव बना रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। अब पुलिस उससे और गहनता से पूछताछ कर रही है कि, साथ ही पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में उसके साथ और कौन शामिल था। 3 प्वाइंट्स में जानें क्या था पूरा मामला... पिता की हो चुकी है मौतशिब्बा के मामा रियाजुद्दीन ने बताया कि उनकी भांजी शिब्बा ने मां की देखभाल के लिए शादी नहीं की थी। तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। बड़ी बहन शमा और छोटी बहन साइबा शादीशुदा हैं। शिब्बा, मां के साथ घर पर ही रहती थी। शिब्बा के पिता का करीब 20 साल पहले देहांत हो चुका है। मृतका की मां रजिया ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी गली में रहने वाले दीपक नामक युवक ने बेटी शिब्बा की होटल में ले जाकर हत्या कर दी। सेक्टर 31 थाना पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर कुछ निशाने मिले हैं। जिससे आशंका है कि गला दबाकर हत्या हत्या की गई। दिल्ली से प्रेमी गिरफ्तारमामले की जांच को क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दिया गया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसकी लोकेशन निकाली और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका शिब्बा और आरोपी दीपक दोनों ही एक मोहल्ले के रहने वाले है और दोनों का घर आस-पास ही हैं। करीब 10 साल से शिब्बा और दीपक एक दूसरे को जानते हैं। पूछताछ में आरोपी ने कहीं 3 अहम बातें... 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी दीपक ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करता है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस अब हत्या के पीछे की बाकी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के वक्त होटल में कोई और व्यक्ति मौजूद था या नहीं, और क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल है।