पंडित नेहरू के रोगन जोश से पीएम मोदी के गुजराती ढोकले तक.. जानें किस प्रधानमंत्री को क्या खाना था पसंद?

Wait 5 sec.

भारत में प्रधानमंत्री का पद बेहद अहम होता है. उनके एक-एक काम का वक्त तय होता है क्योंकि उनका समय बेहद कीमती होता है. लेकिन देश में कई प्रधानमंत्री ऐसे हुए जिन्होंने अपने खाने-पीने के शौक के साथ कभी समझौता नहीं किया. आज हम देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी तक देश के कुछ ऐसे ही प्रधानमंत्रियों के खान-पान के शौक बताएंगे. पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के के बारे में यह कहा जाता है कि उनकी पसंदीदा डिश रोगन जोश थी. हमेशा फिट रहने वाले पंडित नेहरू वैसे तो मसालेदार खाने से परहेज करते थे लेकिन रोगन जोश बड़े चाव से खाते थे. इंदिरा गांधीअब बात करते हैं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की. इंदिरा गांधी के बारे में बताया जाता है कि उन्हें खाने और खिलाने का बड़ा शौक था. उनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें कावियर बेहद पसंद था. कावियर एक खास तरह के मछली के अंडे होते हैं. पी.वी. नरसिम्हा रावपूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव भी खाने पीने के शौकीन थे. उन्हें दक्षिण भारतीय भोजन काफी पसंद था. खासकर घर का बना उपमा. विदेशी दौरे पर अपने शेफ को जरूर ले जाते थे.अटल बिहारी वाजपेयीदेश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को खाने का बहुत खास शौक था. जितना उन्हें शाकाहारी व्यंजन पसंद था उतना ही मांसाहारी भी. नॉन वेज में उन्हें झींगा मछली खूब पसंद थी. उनके चाहने वाले अक्सर उनके लिए उनकी फेवरेट डिश पैक करवाकर भेजते थे. अटल जी भांग और ठंडाई भी काफी पसंद था.  अटल जी के बारे में कहा जाता है उन्हें भोपाल का मुर्ग मुसल्लम, भिंड मुरैना की गज्जक और ठग्गू के लड्डू बहुत करते थे. इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली में ग्रेटर कैलाश स्थित उनका  चाइनीज रेस्तरां भी जाया करते थे.मनमोहन सिंहपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की थाली में पंजाबी शाकाहारी खाना छाया रहता था. मक्के की रोटी, सरसों का साग और दाल-सब्जी उनकी पसंद थी. दाल तड़का उन्हें काफी पसंद था. साथ ही कढ़ी चावल उनका कंफर्ट फूड था.नरेंद्र मोदीअपने देसी अंदाज के लिए जाने जाने वाले भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खाने का बहुत शौक है. पीएम मोदी की थाली गुजरात के स्वाद से सजी होती है. ढोकला, खिचड़ी और गुजराती वेज थाली उनकी फेवरेट हैं. उपवास के दौरान वे नींबू पानी और गर्म पानी पीते हैं. इसे भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को किन-किन कोटा में मिलती हैं छुट्टियां, जान लें पूरी डिटेल