जब सीजफायर के बारे में बता रहे थे विदेश मंत्री एस जयशंकर, तभी विपक्ष ने की टोका-टोकी... भड़क गए अमित शाह

Wait 5 sec.

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. लोकसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को भारत के विदेश मंत्री की बातों पर भरोसा नहीं है, लेकिन वे किसी और देश पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि उनकी पार्टी में विदेश का क्या महत्व है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह अपनी सोच को संसद में थोपें.'अमित शाह ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि अगर विपक्ष को भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है, तो यही वजह है कि वे विपक्ष में बैठे हैं और आने वाले बीस साल तक वहीं बैठे रहेंगे. उनका यह बयान उस वक्त आया जब संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर सीजफायर के बारे में जानकारी दे रहे थे.