To Oil Your Hair or Not: कुछ लोग बालों में सप्ताह में दो बार तेल लगाते हैं तो कुछ कभी नहीं. लोगों को लगता है कि बालों में हेयर ऑयल लगाने से खास फायदा नहीं होता है. तो क्या वाकई हेयर ऑयलिंग से बाल मजबूत नहीं होते, बल्कि गिरने लगते हैं? स्कैल्प में खुजली, रूसी हो जाती है. जानें यहां कब, कैस और कितनी बार सप्ताह में लगाएं हेयर में ऑयल. क्या हैं फायदे और नुकसान.