Satna News: सतना जिले के नागौद जनपद की धातुनहा पंचायत में पेवर्स घोटाले का खुलासा हुआ है. जहां खुले बाजार में 10–12 रुपए प्रति नग मिलने वाले पेवर्स को कागजों में 4 हजार रुपए में खरीदा दिखाया गया, लेकिन मौके पर एक भी पेवर नहीं लगा.