अमेठी का ये अजब गजब गांव, नाम टीवी टावर, राजीव से कनेक्शन, राहुल का भी चहेता

Wait 5 sec.

Ajab Gajab News : किसी भी जगह का नाम किसी न किसी वजह से पड़ता है. कई जगहों के नाम तुरंत जबान पर चढ़ जाते हैं. कइयों के नाम सिंपल और सीधे-साधे होते हैं. अमेठी के इस गांव को तब एक पहचान मिली, जो आज भी है.