वायरल वीडियो मेंदूल्हा दुल्हन जयामाला के समय माला तोड़ते और फेंकते दिखाई दिए. दोनों का गुस्सा देखकर यही लगता है कि दोनों में से कोई किसी से कम नहीं है और उनके 36 के 36 गुण मिल गए हैं. वीडियो को बहुत ही मजे के साथ देखा है.