गरीबों के मसीहा सोनू सूद जीते हैं रईसों जैसी ज़िंदगी, प्रोड्यूसर हैं पत्नी, बर्थडे पर जानिए एक्टर की नेटवर्थ

Wait 5 sec.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक दरियादिल इंसान भी हैं. कोरोना काल में एक्टर कई गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे. उन्होंने लोगों को उनके घर पहुंचाने से लेकर इलाज और राशन तक मुहैया करवाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद आखिर खुद कितनी संपत्ति के मालिक हैं. एक्टर 30 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में हम आपको एक्टर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे.सोनू सूद के पास है इंजीनियरिंग की डिग्रीसोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा गांव में हुआ था. अपनी एक्टिंग से लोगों को फैन बनाने वाले सोनू सूद ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर रखी है. लेकिन हमेशा से ही वो एक एक्टर बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने फिल्मों का रुख किया. उनका सफर साउथ इंडस्ट्री से शुरू हुआ था. फिर हिंदी में उनकी पहली फिल्म 'आशिक बनाया आपने' थी. जो साल 2005 में आई थी. फिल्म हिट रही, लेकिन उनको असली फेम 'जोधा अकबर' और ‘दबंग' से मिला. इसके बाद एक्टर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए.     View this post on Instagram           A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)कितनी है सोनू सूद की नेटवर्थ?सोनू सूद की ज्यादात्तर कमाई फिल्मों से ही होती है. लेकिन इसके अलावा एक्टर ब्रांड्स एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. नवभारत टाइम्स के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 140 करोड़ रुपए है और वो हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं. उनकी सालाना इनकम 12 करोड़ से भी ज्यादा है. सोनू और उनकी वाइफ सोनाली सूद एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं. अपने प्रोजेक्ट्स से सोनाली भी हर साल काफी अच्छी कमाई कर लेती हैं.      View this post on Instagram           A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)सोनू का मुंबई में हैं आलीशान फ्लैटसोनू सूद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं. एक्टर का घर अंधेरी में है. ये एक 4BHK फ्लैट है. इसके अलावा एक्टर के पास दो और फ्लैट भी हैं. उनका अपने गांव में भी एक बड़ा सा बंगला है. इनके अलावा एक्टर का मुंबई के जुहू एरिया में एक होटल भी है.ये भी पढ़ें - पहले ही शो में रुबीना दिलैक हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार, फिर साइज जीरो के लिए निकाली ये तरकीब