उद्धव से मिलने अचानक 'मातोश्री' क्यों पहुंचे राज ठाकरे? कैसे लिखी गई स्क्रिप्ट

Wait 5 sec.

Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:July 28, 2025, 19:34 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनमातोश्री में 27 जुलाई को उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे थे राज ठाकरे.मुंबई. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके 65वें जन्मदिन पर बधाई देने मातोश्री पहुंचेंगे. यह बात सोमवार को उद्धव के गुट के मुखपत्र ‘सामना’ में कही गई. ‘सामना’ की खबर में कहा गया है कि मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत को फोन करके बताया कि राज ठाकरे उद्धव को बधाई देने के लिए बांद्रा पूर्व स्थित मातोश्री आ रहे हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि राज सुबह 11.30 बजे दादर के शिवाजी पार्क स्थित अपने आवास शिवतीर्थ से निकले. ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत ने इसके बाद उद्धव को राज के आने की जानकारी दी. राज रविवार दोपहर 12 बजे जब मातोश्री पहुंचे, तो उद्धव ने प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों चचेरे भाई शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सी के समक्ष गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.मुंबई में पांच जुलाई को राज ठाकरे के साथ अपनी संयुक्त रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह और मनसे प्रमुख साथ रहने के लिए एकजुट हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा हिंदी भाषा के जीआर (प्रस्ताव) को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘विजय’ रैली में, दोनों चचेरे भाइयों ने लगभग दो दशकों में पहली बार मराठी पहचान और हिंदी भाषा को ‘थोपने’ के मुद्दे पर एक राजनीतिक मंच साझा किया था.इसी से जुड़े एक घटनाक्रम में भाजपा के मंत्री नितीश राणे ने कहा कि अगर परिवार एकजुट हो गया है, तो किसी को दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि राज की बड़ा दिल दिखाने के लिए सराहना की जानी चाहिए. राणे ने कहा, “वह उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर मातोश्री गए थे. लेकिन क्या उद्धव ठाकरे 14 जून को राज ठाकरे के जन्मदिन पर उनके आवास पर गए थे? राज ठाकरे को मातोश्री से बाहर निकालने की साजिश रचने वाले उद्धव ठाकरे को राज ठाकरे का स्वागत करना पड़ा. उन्हें (उद्धव को) उनका (राज का) इंतजार करना पड़ा.”About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomemaharashtraउद्धव से मिलने अचानक 'मातोश्री' क्यों पहुंचे राज ठाकरे? कैसे लिखी गई स्क्रिप्टऔर पढ़ें