'पहलगाम के आतंकियों का पहले भी हो सकता था एनकाउंटर, लेकिन सरकार ने डिबेट का इंतजार किया', सपा सांसद रमाशंकर राजभर का बड़ा बयान

Wait 5 sec.

संसद का मॉनसून सत्र जारी है और सोमवार (28 जुलाई,2025) को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर पर बहस थी, इसलिए पहलगाम में आतंकियों को ढेर किया गया. उन्होंने कहा कि अगर यह बहस पहले हो गई होती, तो आतंकियों का खात्मा भी पहले हो सकता था. राजभर ने आरोप लगाया कि सरकार बहुत चालाकी से काम कर रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह जानबूझकर डिबेट वाले दिन का इंतजार कर रही थी.