वायरल वीडियो में एक शख्स शक्तिमान बन कर किसी की मदद करनेके लिए उसी की स्टाइल में उड़ता है. वीडियों में स्पेशल इफेक्ट्स से उसकी उड़ान दिखाई जाती है. पर साथ में यह भी दिखाया जाता है कि वह खंबे से टकरा जाता है और उसे करंट लग जाता है. लोंगों को यह फनी वीडियो बहुत पसंद आया है.