रिहा हो सकता है अमेरिका में9/11 और लंदन के 7/7 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हारून, ब्रिटेन में भारी आक्रोश

Wait 5 sec.

अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले और लंदन में 7/7 बम धमाकों को अंजाम देने का मास्टरमाइंड और अलकायदा का आतंकी हारून असवत जल्द ही सड़कों पर खुला घूमता नजर आ सकता है। उसकी रिहाई ने ब्रिटेनवासियों की चिंता बढ़ा दी है।