उतना पाकिस्तान को भी भरोसा नहीं जितना ट्रंप को... PAK का 'तेल भंडार' मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा क्यों?

Wait 5 sec.

पाकिस्तान में तेल रिजर्व का यह शिगुफा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान से उपजा. इमरान खान ने मार्च 2019 में पाकिस्तान में संभावित तेल भंडार होने की बात कही थी. उन्होंने दावा किया था कि कराची के समुद्र तट के पास ईरान की सीमा से 250 किलोमीटर दूर तेल और गैस भंडार मिलने की संभावना है.