पंचायत चुनाव में फेल हुए बड़े-बड़े यू ट्यूबर और व्लॉगर, किसी को 50 तो किसी को मिले 500 वोट

Wait 5 sec.

Uttarakhand Panchayat Election 2025 Result : उत्तराखंड के पंचायत चुनावों में इस बार का नजारा कुछ अलग रहा. इंटरनेट की चमक-दमक और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स रखने वाले युवा जब मैदान में उतरे तो ज़मीनी सच्चाई से उनका आमना-सामना हुआ. किसी को सिर्फ 55 वोट मिले तो किसी को 269 वोट पर ही संतोष करना पड़ा.