आतंकवाद की जांच करने वाली विशेष केंद्रीय एजेंसी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में कुल 1901 पदों में से 28% पोस्ट खाली हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा को बताया कि 30 जून, 2025 तक NIA में 541 पद खाली थे। आंकड़ों से पता चलता है कि NIA में इंस्पेक्टर के 77, सब-इंस्पेक्टर के 93 और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 54 पोस्ट खाली हैं। इसके अलावा सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) के 12, एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के 11 और डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) की 20 पोस्ट खाली हैं। मंत्री ने बताया कि NIA ने 30 जून 2025 तक जांच के लिए 677 मामले दर्ज किए हैं। पिछले तीन सालों यानी 2022 के बाद 78 मामलों में 97.43% दोषसिद्धि दर से फैसले सुनाए गए हैं।