Vastu Tips For Lord Shiva Image: भगवान शिव की चतुर्भुज तस्वीर घर में लगाना न सिर्फ संभव है बल्कि बहुत शुभ भी है - बस दिशा और नियमों का ध्यान रखना जरूरी है, अगर सही दिशा में, सही भावना से और नियमित पूजा के साथ तस्वीर लगाई जाए तो इससे घर में खुशहाली, मानसिक शांति और आर्थिक स्थिरता मिल सकती है. शिवजी की कृपा से जीवन की कई कठिनाइयां आसान हो सकती हैं.