चीन के जे-36 ने युद्ध के क्षेत्र में भारत और अमेरिका सहित अन्य देशों के लिए नई चुनौती पेश कर दी है. यह फाइटर जैट केवल सामान्य परिस्थिति में युद्धपोत पर लैंड करने में सक्षम नहीं है. समुद्री तूफान के बीच भी यह आसानी से अपने युद्धपोत पर लैंड कर सकता है.