राजस्थान में आज भी भारी बारिश,13 जिलों में स्कूल बंद:MP-बिहार-हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट; 3 जगहों पर बहा चंडीगढ़-मनाली हाइवे, मंडी में 358 सड़कें बंद

Wait 5 sec.

सावन महीने के 20 दिन बीत चुके हैं। पिछले 20 दिन से देशभर में बारिश भी लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज फिर पूर्वी राजस्थान के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 13 जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे। इस मानसून सीजन में राजस्थान में अब तक सामान्य से लगभग 85% से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मध्य प्रदेश, बिहार और हिमाचल में आज भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है। जबकि देश के बाकी राज्यों में यलाे अलर्ट है। बादल फटने सके प्रभावित मंडी में कुल 358 सड़कें बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली NH-21 तीन जगहों 4 मील, 9 मील और द्वाडा में बह गया है। कोलकाता में बुधवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान, बीरभूम, नदिया, मुर्शिदाबाद, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में गुरुवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देशभर में बाढ़ और बारिश की तस्वीरें... 29 जुलाई को किस राज्य में कितनी बारिश हुई, मैप से जानिए... 30 जुलाई को राज्यों में मौसम का हाल... 29 जुलाई को देश के प्रमुख शहरों में हुई बारिश के आंकड़े...