Success Story: राजस्थान JET 2025 परीक्षा में पीनाल गांव के साजन खान ने 398 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप कर इतिहास रच दिया. ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर सफलता पाने वाले साजन अब अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बने हैं. उनकी मेहनत और लगन ने गांव का नाम रोशन किया.