समस्तीपुर में रसोइया बोली '3300 की नई सैलरी ठीक, पर हमें चाहिए 9000'

Wait 5 sec.

सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव से ठीक पहले कल की अपनी घोषणा में सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया. इसमें सरकरी स्कूलों में खाना बनाने वाली के तौर पर सेवा दे रही महिलाएं भी शामिल हैं. उनको अब 1650 की मासिक सैलरी की जगह 3300 रुपए दिए जाएंगे.