Indore में दोहरा हत्याकांड: पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे का कत्ल, गुमशुदगी दर्ज करवा कर पति फरार

Wait 5 sec.

जयराम ने पुलिस को बताया कि पत्नी सोमवार से लापता है। वह डेढ़ साल के बच्चे दिव्यांश को लेकर गई है। बुधवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। उसने घर का पति शिव कंठ नगर (मंदिर के पास) लिखवाया है। पुलिस जब शिवकंठ नगर पहुंची तो उसका घर नहीं मिला। एसीपी रुबिना मिजवानी के अनुसार महिला और बच्चे को बेरहमी से मारा गया है।