National Film Awards Live: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा आज थोड़ी ही देर में होने वाली है. इसकी घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से की जाएगी. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को दिया जा सकता है. दोनों को इस सम्मान के दावेदारों में सबसे मजबूत स्थिति में देखा जा रहा है.2023 की फिल्मों को दिए जाएंगे 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्सदरअसल कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को देने में जो देरी हुई वो अभी तक सुधर नहीं पाई है. इसलिए इस बार जो अवॉर्ड्स दिए जाएंगे वो 2023 की फिल्मों के लिए दिए जाएंगे. जैसे 2024 में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में आई फिल्मों के लिए दिए गए थे.विक्रांत मैसी को किस फिल्म के लिए मिल सकता है अवॉर्डसाल 2023 में आई लो बजट फिल्म जो बिना किसी प्रमोशन और शोर-शराबे के देखभर में पसंद की गई, वो थी 12th Fail. इस फिल्म में एक्टर की शानदार परफॉर्मेंस को सबने पसंद किया था. इस फिल्म के लिए विक्रांत को इस सम्मा का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.इसके अलावा, विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी 12th Fail बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर समेत कई दूसरी कैटेगरीज में भी अवॉर्ड जीत सकती है. ये फिल्म आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष पर आधारित है. फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया था.रानी मुखर्जी को किस फिल्म के लिए मिल सकता है अवॉर्डबॉलीवुड की सबसे उम्दा एक्ट्रेस इस रेस में सबसे आगे हैं. 2023 में आई उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड्स के लिए चुना जा सकता है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर के लिए चुना जा सकता है. तो वहीं रानी मुखर्जी एक्ट्रेसेस में सबसे आगे हैं. 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें एक विदेश में रह रही एक हिंदुस्तानी मां के संघर्ष को दिखाया गया है.