123 सबूत, 23 गवाह, 2000 पन्नों की चार्जशीट... जानें प्रज्वल रेवन्ना को सजा मिलने की इनसाइड स्टोरी

Wait 5 sec.

पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मैसूरु, केआर नगर की एक घरेलू सहायिका द्वारा दायर बलात्कार मामले में पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव्स की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया. यह फैसला केस दर्ज होने के महज 14 महीने बाद सुनाया गया, जिसमें ट्रायल बेहद तेज़ी से संपन्न हुआ. सज़ा का ऐलान शनिवार को किया जाएगा. अदालत में फैसला सुनते समय रेवन्ना भावुक हो गए और कोर्ट से बाहर निकलते समय रोते हुए नज़र आए.जांच और सुनवाई के दौरान पीड़िता ने एक साड़ी को सबूत के रूप में पेश किया, जिसे उसने सुरक्षित रखा था. फोरेंसिक जांच में साड़ी पर सीमेन के अंश पाए गए, जिसे अदालत में पेश किया गया और यह बलात्कार साबित करने में अहम सबूत साबित हुआ. यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया था.CID की विशेष जांच टीमCID की विशेष जांच टीम (SIT), जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर शोभा ने किया, ने जांच के दौरान 123 साक्ष्य जुटाए और लगभग 2,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. ट्रायल 31 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ. अगले सात महीनों में अदालत ने 23 गवाहों के बयान दर्ज किए और वीडियो क्लिप्स की फोरेंसिक रिपोर्ट्स शामिल किए गए.48 वर्षीय उस महिला से जुड़ा मामलायह मामला 48 वर्षीय उस महिला से जुड़ा है जो हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करती थी. 2021 में उसके साथ कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया और आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.'एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्नाप्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) संरक्षक एच डी देवेगौड़ा का पोता है. ये मामले तब सामने आए जब प्रज्वल रेवन्ना से कथित तौर पर जुड़े अश्लील वीडियो हासन में 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रसारित हुए थे. एसआईटी ने उसे पिछले साल 31 मई को होलेनरसीपुरा टाउन पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में जर्मनी से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया था. रेवन्ना 2024 के लोकसभा चुनाव में हासन संसदीय क्षेत्र से हार गया था, बाद में जद (एस) ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया था.ये भी पढ़ें: BSF Constable: जम्मू कश्मीर से लापता हुआ BSF कांस्टेबल दिल्ली में मिला, अब की जाएगी ये कार्रवाई