MP Crime: बैरसिया थाने के एएसआइ हरिश्चंद्र सिंह कौरव ने बताया कि एक वर्ष पहले अर्रावती पंचायत के लोगों ने कलेक्टर को शिकायत की थी। उसमें आरोप लगाया था कि सरपंच गंगाराम और सचिव सगन उर्फ छगन यादव मृत व्यक्तियों के नाम से मजदूरी की सरकारी राशि हड़प रहे हैं। कलेक्टर के आदेश पर जांच हुई तो उसमें मिले साक्ष्यों से शिकायत के सत्य होने की पुष्टि हुई।