‘तुम घटिया इंसान हो..’ सलमान खान के बाद इस एक्टर पर भड़कीं सोमी अली, लगाए गंभीर आरोप

Wait 5 sec.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस सोमी अली एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें वो एक्टर आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली पर भड़कती हुई नजर आई. एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली को घटिया इंसान भी कहा.आदित्य पंचोली पर सोमी ने लगाए गंभीर आरोपसोमी अली ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली को घटिया इंसान कहा और उन पर महिलाओं के साथ धोखा करने और उनकी पिटाई करने का आरोप लगाया. इसके अलावा सोमी ने सूरज पंचोली को एक्ट्रेस जिया खान की मौत का जिम्मेदार ठहराया.सूरज को ठहराया जिया की मौत का जिम्मेदारसोमी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आदित्य पंचोली- तुम महिलाओं के साथ धोखा करते हो. उन्हें मारते हो और तुम्हारा बेटा जिया खान की मौत का जिम्मेदार है. तुम कचरा हो. तुम खुद के साथ कैसे जीते हो? सूरज को भी वही पुराने हथकंडे सिखा रहे हो? तुम एक घटिया इंसान हो.." बता दें कि अब सोमी ने ये पोस्ट डिलीट भी कर दी है. जिया खान ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्याबता दें कि जून 2013 में अभिनेत्री जिया खान जुहू स्थित सागर तरंग अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर झूलती हुई पाई गईं. इस घटना के बाद उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. ये मामला कोर्ट में लगभग 10 सालों तक चला था. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद, साल 2023 में सूरज को बरी कर दिया गया.     View this post on Instagram           A post shared by Somy Ali (@realsomyali)सोमी अली ने किया तनुश्री दत्ता का सपोर्टइसके अलावा, अभिनेत्री ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उन्हें तनुश्री की बातों पर भरोसा है कि उनके साथ घर पर परेशान करने वाली घटनाएं हुई थीं. सोमी ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद ऐसे ही अनुभव किए हैं, इसलिए वह तनुश्री की तकलीफ को अच्छी तरह समझ सकती हैं.ये भी पढ़ें - इस सुपरस्टार एक्टर की सलाह पर स्मृति ईरानी ने छोड़ी थी एक्टिंग, जानें मंत्री बनने की कहानी