गुलाबी साड़ी में महाकुंभ गर्ल मोनालिसा का क्लासी लुक, गले में माला देख फैंन ने कहा- 'पहचान नहीं भूली, वाह'

Wait 5 sec.

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले बॉलीवुड डेब्यू से पहले खूब लाइमलाइट में हैं. अपने म्यूजिक वीडियो सादगी से उन्होंने फैंस को खूब इंप्रेस किया. वहीं अब वो अपने खूबसूरत लुक्स से भी हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. आय दिन मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इनमें उनका अलग-अलग और शानदार अवतार दिखाई देता है.हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर साड़ी में अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं. साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है. सिल्वर झुमके और माथे पर गुलाबी बिंदी लगाए मोनालिसा काफी क्लासी दिख रही हैं.मोनालिसा ने साड़ी के साथ अपने बाल खुले रखे हैं. उनके हाथों में मैचिंग चूड़ियां भी दिखाई दे रही हैं. ऐसे में फैंस उनकी सादगी के दीवाने हो गए हैं और उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. मोनालिसा की तस्वीरों पर कई फैंस रेड हार्ट कमेंट करके मोनालिसा पर प्यार लुटा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गले में दो मालाएं भी पहनी हुई हैं. एक साड़ी से मैचिंग माला और एक मल्टी कलर माला पहने मोनालिसा बेहद सिंपल और प्यारी दिख रही हैं.एक फैन ने लिखा- अचानक इतना सब कुछ मिलने के बाद भी डाउन टू अर्थ होना. अपनी माला को सम्मान के साथ पहनना, पहचान नहीं भूलना वाह. भगवान आपका भला करे.अपनी सादगी को मत भूलना. दूसरे फैन ने मोनालिसा से उनकी डेब्यू फिल्म के बारे में भी पूछा. फैन ने लिखा- द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म कब आ रही है?