UP News: सावन के पावन महीने में हरियाली तीज और नागपंचमी का खास महत्व होता है, लेकिन यूपी के पीलीभीत में कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो इन त्योहारों को नहीं मनाते हैं। दरअसल 31 जुलाई 1992 को आतंकवादियों ने नाग पंचमी के दिन ही 29 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पीलीभीत के घुंघचाई-शिवनगर के कई परिवार हरियाली तीज और नागपंचमी नहीं मनाते हैं।