मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में कहा कि पर्यटन से हजारों युवाओं को रोजगार मिलता है। उन्होंने निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में टूरिज्म सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, खासकर धार्मिक पर्यटन। कॉन्क्लेव में 3000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। सरकार विंध्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।