खुद दो हिस्सों में बंट जाता था इस तालाब का पानी, घोड़ा पाठ का रहस्य है चमत्कार

Wait 5 sec.

Sarguja Ghoda Path Talab: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर में मौजूद देव तालाब को लेकर मान्यता है कि कभी यहां पानी खुद दो भागों में बंट जाता था. यहां के घोड़ा पाठ देवता के दर्शन से मन्नतें पूरी होती हैं और बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं.