प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों में पानी की आवक अच्छी बनी हुई है। ऐसे में धमतरी का गंगरेल बांध 60 प्रतिशत तक भर गया है। बांध में कैंचमेंट एरिया से 8077 क्यूसेक प्रति सेंकेंड पानी की आवक हो रही है। इसके अलावा मुरूमसिल्ली, दुधावा और सोंढूर बांध की स्थिति भी अच्छी बनी हुई है।