Bhopal में पहले कैब बुक कराई, फिर चालक से किया झगड़ा, बाद में कार लेकर हुआ फरार

Wait 5 sec.

थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के अनुसार 25 वर्षीय नीरज यादव लांबाखेड़ा क्षेत्र में रहकर ऑनलाइन कैब चलाता है, उसे राजू नामक पैसेंजर से पटेल नगर जाने के लिए बुकिंग मिली थी। नीरज ने पैसेंजर को बुकिंग के अनुसार लोकेशन पर छोड़ा तो कार में बैठे पैसेंजर ने उससे किराये को लेकर विवाद किया। विवाद के बाद पैसेंजर ने कार में चाबी लगे होने का फायदा उठाकर फरार हो गया।