भास्कर अपडेट्स:पहली बार अंडमान द्वीप समूह में ED ने छापेमारी की, पूर्व कांग्रेस सांसद से जुड़ा मामला

Wait 5 sec.

प्रवर्तन निदेशाल (ED) ने गुरुवार को पहली बार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छापेमारी की। यह कार्रवाई अंडमान निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े लोन फ्रॉड की जांच के तहत की गई। इसमें पूर्व कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा भी आरोपी हैं। ED ने पोर्ट ब्लेयर और आसपास की 9 जगहों के साथ कोलकाता में दो जगहों पर तलाशी ली। एजेंसी ने दावा किया कि उसे ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो 200 करोड़ रुपए के फर्जी लोने देने की ओर इशारा करते हैं। आरोप है कि कुलदीप शर्मा के फायदे के लिए 15 फर्जी कंपनियां बनाकर उन्हें ओवरड्राफ्ट सुविधाएं दी गईं।