छत्तीसगढ़ में बिना लाइसेंस दवा रखने पर खाद्य प्रशासन का बड़ा छापा, बड़ी मात्रा में औषधियां जब्त

Wait 5 sec.

Raid On Unlicensed Medicines: छत्तीसगढ़ में राज्य शासन के निर्देश पर और कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले में अवैध दवा कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में 31 जुलाई को खाद्य एवं औषधि प्रशासन बेमेतरा द्वारा नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम एरमशाही (पोस्ट घुरसेना, तहसील नांदघाट) में बड़ी कार्रवाई की गई, जहां कई प्रकार की दवाओं का अवैध भंडारण करते पाया गया।