Fact Check: 'पीएम मोदी ने थैंक यू तक नहीं कहा', अमेरिकी टैरिफ पर ट्रंप का पोस्ट वायरल, जानें क्या है इसकी सच्चाई

Wait 5 sec.

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रुथ सोशल पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद पीएम मोदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर ट्रंप ने यह पोस्ट किया. हालांकि फैक्ट चेक में इस तरह के पोस्ट के दावे फर्जी पाए गए.ट्रंप के इस  ट्रुथ सोशल के स्क्रीनशॉट में कहा गया, यह यकीन करना मुश्किल है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक मेरे ट्वीट, बयानों या टैरिफ संबंधी चिंताओं का जवाब नहीं दिया है. हमने भारत को बहुत कुछ दिया, बेहतरीन सौदे, रक्षा सहयोग फिर भी पूरी तरह से चुप्पी." यह स्क्रीनशॉट शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.इस पोस्ट में आगे लिखा है, "मत भूलिए कि मैं ही वो व्यक्ति हूं जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा करवाई. कोई और ऐसा नहीं कर सकता था. कई लोगों ने कहा कि मुझे इसके लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए था." इसमें आगे लिखा था कि भारत लाभ उठाता रहा जबकि अमेरिकी कामगारों को नुकसान उठाना पड़ा.Disgruntled lover https://t.co/0zuDNMImn1 pic.twitter.com/QgSQE3Ji95— Wokeflix (@wokeflix_) August 1, 2025वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, "मुझे पीएम मोदी हमेशा से पसंद रहे हैं, लेकिन इस तरह का अनादर कभी नहीं भुलाया जाएगा. व्यापार के लिए बुरा, दोस्ती के लिए बुरा. #अमेरिकाफर्स्ट". जब हमारी टीम अमेरिकी राष्ट्रपति के पिछले दो दिनों को पोस्ट को खंगाला तो उसमें वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के दावे वाला पोस्ट कहीं नहीं मिला. इतना ही नहीं ट्रंप ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हो. यह स्क्रीनशॉट वोकफ्लिक्स (@wokeflix_) एक्स अकाउंट से शेयर किया.ये भी पढ़ें : वीरगति को प्राप्त सैनिकों को नहीं भूले नए वाइस चीफ, श्रीलंका में लिट्टे उग्रवादी हमले में सेना के साथ संभाला था मोर्चा