दुनियाभर में आज एक शब्द सबसे ज़्यादा ट्रेंड कर रहा है — टैरिफ. एक अगस्त से अमेरिका की आखिरी समयसीमा खत्म हो गई है और 7 अगस्त से नई टैरिफ दरें लागू होंगी. अभी तक अमेरिका ने सिर्फ 33 देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं. बाकी 120 से ज़्यादा देश, जिनमें भारत भी शामिल है, अभी भी इससे बाहर हैं.