‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, भावुक हुए एक्टर, बोले - ‘सपना पूरा हुआ’

Wait 5 sec.

71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बॉलीवुड के लिए काफी खास और यादगार रहा है. क्योंकि शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने सालों के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीता है. वहीं इंडस्ट्री के उम्दा एक्टर विक्रांत मैसी ने भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता. इसके लिए एक्टर ने अपनी खुशी भी जाहिर की और कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है.नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए विक्रांत मैसीविक्रांत मैसी ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कहा कि, मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, NFDC और 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की ज्यूरी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरे काम को इस सम्मान के लायक समझा. एक्टर ने आगे कहा कि, मैं विधु विनोद चोपड़ा जी को भी थैंक्यू कहता हूं. आज मेरा 20 साल पुराना सपना सच हो गया है. मैं दर्शकों को भी दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मेरी एक्टिंग को पसंद किया और इस फिल्म को आगे बढ़ाया.     View this post on Instagram           A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)‘शाहरुख के साथ अवॉर्ड शेयर करने की खुशी है’एक्टर ने आगे कहा कि, मेरे लिए भी बहुत खुशी की बात है कि मैं अपना पहला नेशनल अवॉर्ड शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकार के साथ शेयर कर रहा हूं. मैं अपना अवॉर्ड उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं जिन्हें अक्सर नज़र अंदाज़ कर दिया जाता है और जो हर दिन मुश्किल हालात से लड़ते हैं. इसके अलावा एक्टर ने विधु विनोद संग एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमने कर दिखाया सर..'रियल स्टोरी पर आधारित थी ‘12वीं फेल’बात करें 12वीं फेल की तो विक्रांत मैसी की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित है. वो कड़े संघर्ष के बाद आईपीएस बने थे. यही फिल्म में दर्शाया गया है. इस रोल को विक्रांत ने बखूबी निभाया था. उनके काम दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बता दें कि विक्रांत ने ‘छपाक’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.ये भी पढ़ें -व्हाइट लहंगे में अप्सरा बनकर छाईं उर्फी जावेद, खूबसूरती देख आप भी हार बैठेंगे दिल